ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर किया प्रदर्शन.. राष्ट्पति क़े नाम दिया ज्ञापन

UP के कानपुर में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर लगाने को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बहराइच मे ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष मौलाना अकील उल्लाह शाहिद नदवी के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध हो रहे कथित उत्पीड़न पर चिंता जताई।
मौलाना अकील उल्लाह शाहिद नदवी ने कहा—”धार्मिक भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। पोस्टर लगाना अपराध नहीं, आस्था की अभिव्यक्ति है।”
👥 ज्ञापन देने पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधियों में मौलाना सरवर कासमी, मौलाना मुजीब अहमद, मोहम्मद सलीम रोमी, सुलेमान खान, एडवोकेट अब्दुल हक, एडवोकेट रियाज, जहीन खान व राजकुमार शामिल रहे।

📄 ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें:
– कानपुर पुलिस की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच
– धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा
– मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न पर रोक
– संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी
📍 नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त कर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
📸 मौके पर मौजूद लोगों ने कहा— “हम शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे हैं। यह न्याय की मांग है, टकराव नहीं।”
📢 संगठन ने चेताया— “यदि उत्पीड़न नहीं रुका तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।”
🕊️ संपादकीय संकेत: यह घटनाक्रम धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति के अधिकार और सामाजिक समरसता से जुड़ा है। प्रशासन की भूमिका अब निर्णायक होगी।




