जेल से जमानत पर आए हत्यारोपी ने किया सुसाईड

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जौली निवासी जमानत पर छूटकर आए एक हत्यारोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव जौली निवासी जसराज (28) पुत्र दौलतराम हत्या के आरोप में जेल में बंद था तथा करीब 15 दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था। रविवार की देर रात जसराज खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। तभी थोड़ी देर के बाद जसराज के कमरे से गोली चलने की आवाज आयी। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की तरफ दौड़े। उन्होंने वहां जाकर देखा तो जसराज खून से लथपथ पड़ा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गृह क्लेश के चलते युवक ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। मामले की हर पहलु से जाँच की जा रही है।