जंगल में गोकशी करते सात लोग गिरफ्तार

पुलिस ने गोमांस तथा गोकशी के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस ने गांव तिगरी के जंगल में चल रही गोकशी का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 60 किलोे मांस, पशु अवशेष और कटान के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नई मंडी थाना पुलिस ने सोमवार सुबह क्षेत्रा के गांव तिगरी के जंगल में गोकशी की सूचना के बाद दबिश दी। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि जब पुलिस टीम गांव के जंगल में पहुंची तो वहां कई लोग गोकशी करते हुए मिले, जिन्हें मौके पर ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर पंत ने बताया कि आरोपियों में गांव तिगरी निवासी सलीम पुत्र नूरहसन, शमशेर पुत्र जाकिर, महबूब उर्फ भूरा पुत्र हाशिम, नदीम उर्फ लाला पुत्र भूरा, शमशाद पुत्र जाकिर, जमशेद पुत्र जाकिर और याकूब पुत्र हाशिम शामिल हैं। मौके से 60 किलो मांस, कटे हुए पशु के अवशेष और कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बरामद अवशेष और मांस को गढ्डा खोदकर जंगल में ही दबवाकर नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक आरोपी शमसेर के खिलाफ इससे पहले भी गोकशी और गुंडा एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।