बेरोजगारी के चलते बी०टेक० छात्र बना शातिर अपराधी, तीन गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों ने विभिन्न जनपदों व प्रदेशों में एटीएम बदलकर खाते से पैसा निकालने की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में लोगों का एटीएम बदलकर खाते से रूपये निकालने वाले गिरोह के सक्रीय होने की खबर पुलिस को मिल रही थी। पिछले दो-तीन माह में एटीएम बदलकर पैसा निकालने की कई घटनाओ के बारे में सिकन्द्राबाद थाने में मुक़दमे दर्ज कराये गए थे। पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचने के लिए टीम गठित कर लगायी गयी थी। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को विभिन्न राज्यों तथा जनपदों में एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटनाओं को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि उनके तीन अन्य साथी फरार है। जो कि उनके साथ इन घटनाओं में शामिल थे। आरोपियों की पहचान परवेज आलम पुत्र तहसीन खां निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी, यूनुस पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर तथा अंकुर उर्फ़ सागर पुत्र सतपाल चौधरी निवासी भवोकरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। तीनों ही अभियुक्तों पर पूर्व में भी आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। अभियुक्त अरुण ने उच्च शिक्षा (बी० टेक०) प्राप्त की है उसने बताया कि बेरोजगारी के चलते उसने अपराध के रास्ते पर कदम रखा था। पुलिस ने में अभियुक्तों के कब्जे से करीब 1 लाख 12 हजार रूपये नकद, 35 एटीएम कार्ड, कार्ड स्वैपिंग मशीन, घटनाओं में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार तथा 3 मोबाईल फोन बरामद किये हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाला गिरोह पिछले काफी समय से सक्रिय था। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य फरार है। बाकि आरोपियों कि गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।