संचालक को धोखे से बुला पैथालोजी लैब में चोरी

पुलिस ने छः घंटे में चार लाख का सामान किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एक पैथोलाजी लैब से चार लाख रुपए का सामान चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। थाना तितावी पुलिस ने छः घंटे के भीतर ही आरोपी को माल के साथ अरेस्ट कर लिया है। तितावी थाना पुलिस के बताया कि लालूखेड़ी बस स्टैंड पर हर्षित एक पैथोलाजी लैब चलाता है। बताया कि उसे एक व्यक्ति ने फोन कर परिवार के किसी सदस्य की जांच के लिए सैंपल लेने को कहा था। जिसके बाद रिपोर्ट देनी थी। इस पर हर्षित को सैंपल लेने के लिए गांव आने को कहा गया। बताया कि जैसे ही हर्षित लैब से नमूना लेने के लिए बताए स्थान पर पहुंचा तो उसकी गैर मौजूदगी में पैथोलाजी लैब का सारा सामान चोरी कर लिया गया। कालर भी उसको मौके पर नहीं मिला और हर्षित वापस लैब पर आया तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपित राजू उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद रफी निवासी मौहल्ला नूरानी मस्जिद एवं विजय पुत्र जगजीत निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मंडी, जिला शामली हैं। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर छः घंटे के भीतर ही चोरी के दो आरोपियों को दबोच लिया गया। जिनके कब्जे से एक लैपटॉप, एचपी कंपनी का (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित), एक ब्लड चेक करने वाली मशीन मिनड्राई बीसी इब 2800 (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित) तथा एक प्रिंटर, कैनन कंपनी का एवं एक एचपी डीलेक्स मोटरसाइकिल यूपी 12 एवाई 2435 (घटना में प्रयुक्त) एवं तीन मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त) बरामद किये गए।