धर्म

अलर्ट रहा पुलिस-फोर्स, उलेमाओं ने कराई अमन की दुआ


-उदयपुर में हुई हत्या की घटना के मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े रहे बंदोबस्त
मुजफ्फरनगर।
दिनदहाड़े दुकान में घुसकर राजस्थान के उदयपुर में अंजाम दी गई हत्या की घटना के मद्देनजर शुक्रवार को जनपद में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिसके चलते पुलिस मुस्तैदी के बीच सभी जनपदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। नमाज के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस और प्रशासन द्वारा राहत की सांस ली गई है। पुलिस प्रशासन की इसी सतर्कता के कारण फिर से जनपद में शांति कायम रही और मुस्लिमों ने देश और जनपद में अमन की दुआ की। ड्रोन के सहारे निगरानी की गयी और सैक्टर एवं जोन व्यवस्था के तहत पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे पर मुस्तैद किया गया। दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस फोर्स प्रोटेक्टर के साथ तैयार नजर आई। शुक्रवार को सभी जनपदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। नमाज संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी निरंतर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की ओर से विवादित बयान के बाद पिछले महीने की तीन और सात जून को जुमे की नमाज के बाद वेस्ट यूपी के कई स्थानों पर बवाल हुआ था। उसी समय से पुलिस लगातार जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरत रही है।
जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं से डीएम चंद्रभूषण सिंह तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने संवाद किया था। इसके साथ ही धर्म गुरुओं ने जुमे की नमाज के बाद किसी भी प्रकार के प्रदर्शन से दूर रहने तथा समाज के लोगों को शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का आश्वासन पुलिस को दिया था। आज चैथे शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस तथा प्रशासन लगातार अलर्ट चल रहा है। पुलिस लगातार दंग नियंत्रण का रिहर्सल कर रही है। शुक्रवार को भी संवेदनशील स्थानों पर सुबह से ही फोर्स तैनात किया गया है। शहर के खालापार, मदीना चैक, मल्हुपुरा, लहवाला आदि स्थानों पर पुलिस संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में ड्रोकैमरों से नजर रख रही है। जिले के जानसठ, बुढ़ाना, खतौली, शाहपुर, चरथावल आदि क्षेत्रों में भी स्थानीय पुलिस गश्त कर रही है। प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए समाज के जिम्मेदार अब इस दिन किसी भी प्रदर्शन को गलत ठहरा रहे हैं।
एसपी सिटी विजयवर्गीय तथा शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के साथ खालापार तथा अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया। इससे पहले जुमे की नमाज को जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न कराने, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में तथा समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फलैग मार्च किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गई कि शांति व्यवस्था बनाए रखे तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, अफवाहों की पुष्टि पुलिस-प्रशासन से करें। जनपदीय पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी भी दी गई कि जो भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। जनपदीय पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर डन्नेन कैमरों से निगरानी की गई तथा सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखी गयी। संवेदनशील स्थानों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था पर जोर दिया गया। मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के व्यापक स्तर पर बंदोबस्त किए गए थे। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज संपन्न होने तक पुलिस और प्रशासन द्वारा निगाहें रखी गई। नमाज के सकुशल संपन्न हो जाने से पुलिस और पुशासन ने राहत की सांस ली है। इस दौरान जमियत उलेमा-ए-हिन्द के लोग भी शांति व्यवस्था बनाने में जुटे रहे और नमाज के दौरान भी जमियत का संदेश मुस्लिमों तक पहुंचाया गया। इसमें मौलाना कासिम कासमी जिला अध्यक्ष व मौलाना मुकर्रम अली कासमी,कलीम त्यागी, मौलाना नजर मुहम्मद कासमी आदि का सहयोग प्रशासन को मिला। वहीं जिले में इस बार भी मुस्लिमों ने धैर्य का प्रदर्शन किया और अपना जनपद शांत ही नजर आया। कहीं पर कोई भी प्रदर्शन नहीं हुआ और लोग नमाज के बाद मस्जिदों से निकलकर अपने घरों और दुकानों पर लौटते नजर आये।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button