पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट स्वरूप प्लाजा रूडकी रोड मुजफ्फरनगर मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित कुमार व संचालन राष्ट्रीय सचिव संजीव मलिक मासूम ने किया।बैठक मे विगत 3 माह के दौरान पार्टी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संजीव मलिक मासूम ने कहा कि दिनांक 10 जौलाई रविवार को बरेली मे पार्टी की बैठक आयोजित की जा रही है।जिसमे जनपद बरेली,रामपुर,बदायूं व पीलिभीत की जनपद कार्यकारिणी गठित की जाएगी।जौलाई माह मे ही कावड यात्रा से पूर्व जनपद बागपत ,मेरठ,गाजियाबाद जनपद की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।सभी जनपद स्तरीय पदाधिकारी अपने जनपद मे सदस्यता अभियान चला ज्यादा से ज्यादा लोगो को सदस्य बनाए।द्वितीय चरण मे ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर रिहान ने जनहित से जुडा मुद्दा उठाते हुए कहा कि रूडकी रोड से मदीना कालोनी जनकपुरी होते हुए जो चक्कर वाली रोड मदीना चौक सरवट जाती है इस रोड पर जनकपुरी साईड एक नाला है जबकी दूसरी साईड नाला नही है। यह हिस्सा ग्राम पंचायत सरवट मे लगता है।उस ओर नाला न होने की वजह से सारा पानी सडक पर भर जाता है लोगो को गन्दगी से गुजरना पडता है व दुर्घटना भी आये दिन होती रहती है। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाए ताकि इस समस्या से क्षेत्रीय निवासियों को निजात मिल सके। बैठक को राष्ट्रीय सचिव बिनोद कुमार ,अमित कुमार राठी, शुभम कुमार, उपसचिव मौ. इमरान राव, कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सिराज ताजवर ,डाक्टर रिहान, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल, महासचिव सुधीर कुमार यादव,उपाध्यक्ष डाक्टर मौहम्मद सलीम आदि ने सम्बोधित किया। बैठक मे सर्वसम्मति से सुधीर यादव को जिला महासचिव मुजफ्फरनगर के पद पर मनोनीत किया गया।