बिजली की लाइन ठीक करते करंट से गई संविदा कर्मी की जान

मुजफ्फरनगर के शाहपुर इलाके में स्थित गोयला बिजलीघर पर गांव कितास निवासी विनोद कुमार कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन शटडाउन लेकर विधुत खम्बे पर चढ़कर कितास फीडर को ठीक कर रहा था । अचानक विधुत लाइन में करंट आ गया । करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और नीचे गिर गया । बिजलीघर पर बिल जमा कर रहे कितास के ग्रामीणों ने देखा तो वह झुलसे लाइनमैन को उठाकर खतौली अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । लाइनमैन के म्रतक होने की सूचना पर गांव कितास व गोयला के काफी ग्रामीण बिजलीघर पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे । थाना प्रभारी संजीव कुमार गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया । इसी दौरान मृतक लाइनमैन का शव को लेकर ग्रामीण बिजलीघर पर पहुंचे और शव को बिजलीघर के परिसर में रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया । ग्रामीणों ने मृतक लाइनमैन के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने के साथ दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की । सूचना पर एसडीएम बुढाना अशोक कुमार गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद विधुत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की । एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाने का आश्वासन देने के साथ घटना की जांच कराने का भी आश्वासन दिया । एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए । जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक लाइनमैन के शव को उठने दिया । पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया ।