धर्म

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा

धर्म से कदापि विमुख नही होना चाहिएः साक्षी 
मुजफ्फरनगर। सोमवार को महता क्लब से भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, चेयरमेन अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कुशपुरी, उद्योपति भीमसैन कंसल, योगेन्द्र गर्ग व समाजसेवी व उद्योगगपति सौरभ स्वरूप बंसल ने पूजा अर्चना के साथ यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा नई मंडी महता क्लब से शुरू होकर मंडी के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए शहर में पहुंची तथा वापस महता क्लब में समापन हुआ। शोभा यात्रा में इस्कॉन प्रचार समिति के सदस्य क्रितन करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में लावणयपुरी, अचय कपूर, मुकेश गोयल, दिनेश गर्ग, कुलंवत सिंघल काकंण, सुरेन्द्र अग्रवाल रतनदीप ज्वैलर्स, मनीष कपूर, सुशील अग्रवाल, अंकित गर्ग, अमित गुप्ता, शुभाष चैधरी, आकाश गुप्ता, सुनील ग्रोवर, नील रतन मित्तल, जगमोहन गोयल, अंचित मित्तल, जगबीर सिंह, कृष्णचन्द मुगरा, राकेश जैन, हरिश उतरेजा, मनोज खंडेलवाल आदि का विशेष सहयोग रहा है। इससे पूर्व इस्कॉन प्रचार समिति के तत्वाधान मे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। तीन जौलाई दिन रविवार को भगवान जगन्नाथ के आगमन के उपलक्ष में जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल मे सायं 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। जिसमे भव्य संकीर्तन साक्षी गोपाल दास जी के श्री मुख से कथा का रसपान कराया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान को 56 भोग लगाए गए तथा अमृतमय भण्डारे का आयोजन हुआ। इस दौरान कथा व्यास साक्षी गोपाल दास ने धर्म की प्रमुखता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे जीवन मे धर्म का विशेष महत्व है। धर्म से कदापि विमुख नही होना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन पंकज अग्रवाल, मनीष कपूर, समाजसेवी मनीष चौधरी, उद्यमी मनमोहन जैन, कुलवंत सिंघल, अजय कपूर, मनोज खण्डेलवाल, सुशील अग्रवाल, अमित गर्ग, आकाश गुप्ता, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button