अपना मुज़फ्फरनगर
शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न करायेंगे कांवड़ यात्रा: एसएसपी

आमजन के साथ-साथ सभी संगठनो एवं मीडिया का सहयोग मांगा
मुजफ्फरनगर। जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक विनित जायसवाल ने कहा कि उनकी प्रहली प्राथमिकता ईद उल अजहा के त्यौहार एवं कांवड यात्रा को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। जिसके लिए आमजन के साथ-साथ सभी संगठनो एवं मीडिया का सहयोग जरूरी है। पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष मे आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने कहा कि उन्होने विगत 04 जौलाई को एसएसपी मुजफ्फरनगर का चार्ज लिया है। अभी उनकी सबसे बडी प्राथमिकता कांवड महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की है। उन्होने कहा कि इस पूरे अभियान मे हरिद्वार जनपद के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जनपद भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि 95 प्रतिशत कांवडिये जनपद से होकर अपने गंतव्य की और बढते है। इसके लिए मण्डलायुक्त और डीआईजी की मौजूद्गी मे हरिद्वार मे पुलिस प्रशासन की बैठकें की हैं। जिनमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होने पत्रकारों को बताया कि वे 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और यहां से पूर्व अमरोहा, हाथरस, नोएडा, इटावा, इलाहाबाद के अलावा शामली मे भी उनका कार्यकाल रहा है। उन्होने पत्रकारों को बताया कि देखने मे तो शामली जनपद छोटा है। लेकिन है बेहद संवेदनशील,उनके कार्यकाल मे शामली मे शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। मूलरूप से गोरखपुर निवासी एसएसपी विनित जायसवाल ने संकेत दिया कि वे अपने प्रोफेशन मे ईमानदारी से कार्य करना पसन्द करते हैं जबकि कानून व्यवस्था स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करती है। इससे पूर्व मनोरंजन कक्ष मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ कांवड यात्रा को लेकर एक बैठक ली। जिसमे व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिटटू ने कहा कि आगामी कांवड पर्व पर पूर्व की भांति व्यापारी समाज का पूर्ण सहयोग रहेगा। इसके लिए परस्पर सहयोग व विश्वास की जरूरत है। बैठक के दौरान एसएसपी विनित जायसवाल के साथ एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी T , एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे। एसएसपी ने बैठक से पूर्व पत्रकारों के साथ परिचय बैठक की।