स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के प्रशासन के प्रयासों को कर्मचारियों ने लगाया पलीता

सीकरी गाँव में पयजल आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीण परेशान
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर। नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा उन्हें उदर सम्बंधी घातक बीमारियों से बचाने उद्देश्य से वर्षो पहले जल निगम द्वारा बड़ी आबादी वाले ग्रामो में पानी की टँकी को स्थापित कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की गारन्टी दी गयी थी किन्तु पखवाड़े पूर्व गांव की टंकी के खराब हो जाने से गांव में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है।जिससे ग्रामीण जनता को स्वच्छ पय जल उपलब्ध कराने के दावे धड़ाम हो गए हैं। टँकी के खराब होने से एक पखवाड़े से बंद पड़ी जल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में रोष प्रकट किया है ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारी पर टंकी को ठीक कराने के लिए चंदा इकट्ठा करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं ।
मुज़फ्फरनगर ज़िले के मोरना ब्लॉक क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव सीकरी में पेयजल की आपूर्ति गांव स्थित टंकी से की जाती है ग्रामीण मोहम्मद वाहिद ,शहज़ाद आदि ने बताया कि गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है स्वच्छ पानी पीने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटक रहे हैं सैंकड़ों परिवारों में हैंडपंप भी नहीं है घर से दूर लगे सरकारी हैंडपंप के ग्रामीण पानी को लोहे की बाल्टी में भरकर ले जा रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि खराब पड़ी टँकी व ट्यूबवेल की मरम्मत कराने के लिए गांव से जुड़े सरकारी कर्मचारी द्वारा चंदा भी मांगा जा रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा शीघ्र टँकी को ठीक कराकर जलापूर्ति को बहाल करने की मांग प्रशासन से की है ।