सडक दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

मवाना से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
गाजियाबाद के दादरी थाने से मुकदमे की जांच करने बाइक से मेरठ आ रहे दरोगा की मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर सडक दुर्घटना मे दरोगा की मौत हो गई। इससे पूर्व उन्हे अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ओर आनन-फानन परिवार के सदस्य नर्सिंग होम पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। देर शाम गार्ड आफ आनर दिया गया। कुछ लोग इस हादसे की जांच की मांग कर रहे है। परिवार से जुड़े लोग इसे साजिश मान रहे है।
मेरठ जनपद में मवाना के मोहल्ला खैरात अली निवासी दरोगा मोहम्मद कादिर खान गाजियाबाद के दादरी थाने में तैनात थे। रविवार की दोपहर एसआई कादिर खान अपनी बाइक से मेरठ आ रहे थे । मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंचने के बाद उनकी बाइक की दूसरी बाइक से आपस में भिड़ंत होने से दरोगा कादिर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। सडक दुर्घटना होने के बाद पुलिसकर्मियो ने एंबुलेंस सेवा की मदद लेकर घायल दरोगा को उपचार के लिए सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों द्वारा उपचार करने के दौरान दम तोड़ दिया। सडक दुर्घटना में पिता की मृत्यु होने का समाचार मिलने पर परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया ओर आनन-फानन नर्सिंग होम में पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दरोगा कादिर खान चार भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। मृतक दरोगा कादिर खान अपने पीछे पत्नी साजिया एवं चार बच्चे को छोड़कर चले गए। चारों बच्चे जरहा, सादमान, रूखसार, कामरान है जोकि सभी शादीशुदा हैं। पिता की मृत्यु होने के परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं देर शाम पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद शव को दफनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय़्यूब कालिया पहुंचे ओर परिवार को सात्वाना दी।