धर्म

भोले की आस्था के साथ-साथ मोदी-योगी और बुलडोजर कांवड़ का भी क्रेज

केसरिया रंग में रंगा शहर, चारों ओर बाबा के जयकारे

मुजफ्फरनगर शहर केसरिया रंग में रंग गया है। भोले की भक्ति का खुमार कांविड़यों के साथ श्रद्धालुओं पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। चारों ओर भोले बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। डीजे पर सजी सुंदर कांवड़, झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों के तहत हाइवे पर शिविर बनाए गए हैं। कांवड़ियों की बढ़ते कदमताल के कारण शहर की सड़कें केसरिया रंग में रंग गई हैं। भोले बाबा के भक्तों पर भक्ति का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं कांवड़ लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। शहर से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़िए शिव चौक पर परिक्रमा कर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, भक्ति की लहर में इस बार कांवड़ियों के जत्थे में महिलाओं की संख्या भी खासी है। बड़ी संख्या में महिलाएं कांवड़ लेकर शहर पहुंच रही हैं। मंदिरों, हाईवे समेत शहर में भी 40 से अधिक शिविर लगे हैं। हर शिविर में करीब 200 से 300 कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। डीजे कांवड़ और सुंदर झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। शिव-पार्वती, कृष्ण, भगवान परशुराम, अमरनाथ की गुफा, शिव तांडव आदि विभिन्न प्रकार की लाइटों, रंग-बिरंगे आकार में सजी झांकियों को देखने के लिए दिन ढ़लते ही रुड़की रोड पर नागरिकों की भीड़ जुट रही है। उधर, कांवड़ में डीजे पर हरियाणा एलबमों की धूम मची है। एक से बढ़कर एक शिवभक्ति से ओत-प्रोत भजन, गीतों पर भोले नाचते-गाते गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। शहर में डीजे कांवड़ की संख्या भी बढ़ गई है, जबकि पैदल कांवड़ियों की संख्या में भी शनिवार से वृद्धि दर्ज की गई है। पवित्र गंगाजल लेकर पैदल आने वाले कांवड़ियों के साथ-साथ डीजे वाली कांवड़ भी नगर से गुजरनी प्रारंभ हो गई है। आकर्षक का केंद्र बनी डीजे वाली कांवड़ को देखने को लोगों में उत्सुकता भी बढ़ने लगी है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ पुलिस प्रशासन ने भी कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि दूसरे जनपदों से जो पुलिस फोर्स मंगवाया गया है, उन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। बाहरी फोर्स के ठहरने की व्यवस्था पिकेट इंटर कॉलेज में की गई है। नगर के भीतर से डीजे वाली कांवड़ भी गुजरने लगी है। डीजे बजती कांवड़ को देखने के लिए लोग शाम के समय अपने घरों से निकलकर जीटी पर आ जाते हैं।
छात्राओं ने संभाली यातायात व्यवस्था, कांवड़ियों को दिखा रहीं सही राह
हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों को परेशानी से बचाने के लिए कांवड़ मार्ग के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। कोई थी व्यक्ति मुख्य मार्ग पर वाहन लेकर नहीं पहुंचे, इसके लिए गलियों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। शहर के रास्ते बंद हुए तो लोग दिनभर भटकते रहे। कोई इधर फंसा तो कोई उधर। राहगीरो ने भी खूब परेशानी झेली। कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई। शहर के शिव चौक पर बेटियों ने यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस का हाथ बंटाया। शिव चैक को कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के कारण पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां एसडी मार्केट की ओर लोहे की चादर की बैरिकेडिंग की गई है। इससे यहां पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नुमाइश कैंप, रामपुरम, स्पोर्ट्स स्टेडियम, केशवपुरी, अंबा विहार, दाल मंडी की सभी सड़कें, रुड़की रोड की सभी गलियों की सड़कें बंद कर दी गई हैं।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button