फ़िज़ा में जहर घोलने की नाकाम कोशिश

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।पूर्वजों की रूहों की मगफिरत अथवा मोक्ष प्राप्ति के लिये मनाये जाने पर्व शबे बारात से तीन दिन पूर्व कब्रिस्तान में मय्यत को दफनाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें हुई मारपीट के बाद तनाव व्याप्त हो गया मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने मामले की जानकारी की ग्रामीणों द्वारा पँचायत कर सुलह के बाद मैय्यत को सुपुर्दे खाक किया गया ।

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर ज़िले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली का है जहाँ गत बुधवार की शाम 80 वर्षीय वहीद सलमानी का इंतकाल हो गया था अंतिम किर्या के लिये गुरुवार की सुबह मृतक के परिजन गाँव में बस स्टेण्ड पर स्थित कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिये पहुँचे तो दूसरे पक्ष ने कब्रिस्तान को निजी सम्पत्ति बताते हुवे कब्र खोदने का विरोध किया तो कहासुनी के उपरांत मारपीट हों गयी घटना को लेकर भारी तनाव व्याप्त हो गया घायल पक्ष ने भोपा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो दूसरे पक्ष ने कब्रिस्तान को पैतृक बताते हुवे दूसरे पक्ष पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाये इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ कब्रिस्तान में इकट्ठा हो गयी तथा शरारती तत्वों द्वारा अफवाहे फैलाई जाने लगी घण्टो चले घटनाक्रम के बीच हुई पँचायत में वहीद की मय्यत को कब्रिस्तान में दफनाने का निर्णय लिया गया मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की व शान्ति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों के अनुसार सलमानी पक्ष कब्रिस्तान में शवों को दफनाते रहा है वही साबिर नामक व्यक्ति जिसकी चार वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है कब्रिस्तान को निजी संपत्ति बताते हुवे न्यायालय में वाद दायर किये हुवे था गुरुवार को स्व.साबिर पक्ष के वारिसों ने कब्रिस्तान में वहीद की मय्यत को दफनाने का विरोध किया तो तनाव व्याप्त हो गया था।




