गंग नहर के तेज बहाव में बही इंटर की छात्रा रश्मि का शव हुआ बरामद

मुजफ्फरनगर की भोपा गंग नहर पुल पर प्राइवेट यात्री बस रुकवाकर नहर में कूदी छात्रा का शव 5 दिन बाद सिखेड़ा की चित्तौड़ा झाल से बरामद हो गया है। 5 दिन पहले बस से उतरी युवती ने पहले अपना बैग नहर में फेंका था तथा फिर गंग नहर में छलांग दी थी। तब गोताखोरों को युवती का बैग ही मिल सका था।लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग सका था। तब उसकी पहचान छछरौली निवासी रश्मि के रूप में हुई थी।
भोपा में गंग नहर पुल पर विगत बुधवार की सुबह एक प्राइवेट यात्री बस आकर रुकी थी, जिससे से एक युवती बैग लिए उतरी और अपना स्कूल बैग गंग नहर में फेंककर नहर में कूद गई थी। एसएसआई सत्यनारायण दहिया ने बताया था कि नहर में कूदी रश्मि कक्षा 12 में महर्षि शुकदेव इंटर मोरना में पढ़ती थी। तभी से छात्रा की गंगनहर में तलाश चल रही थी। रविवार को सवेरे चित्तौड़ा झाल पर नहर में एक शव तैरता हुआ दिखा जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव को बाहर निकाल लिया गया। शव की पहचान रश्मि के रूप में परिजनों ने की है।