धर्म

कमिश्नर एवं डीआईजी ने शिव भक्तो पर बरसाये फूल

कांवड यात्रा में लाखो श्रद्धालु धूप में पैदल चलकर शिव चौक की कर कर रहे है परिक्रमा
मुजफ्फरनगर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर मे हरिद्वार से गंगा जल लेकर श्रद्धालु अपने गन्तव्य स्थान पर पहुच रहे है। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर मे हरिद्वार से गंगा जल लेकर श्रद्धालु अपने गन्तव्य स्थान पर पहुच रहे है।  सहारनपुर मण्डलायुक्त डा. लोकेश एम व डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज शिव चैक पर पहुचकर कांवड लेकर आ रहे श्रद्धालुओ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होनेे कहा कि कांवड यात्रा में लाखो श्रद्धालु धूप में पैदल चलकर शिव चैक की परिक्रमा कर अपने गन्तव्य की ओर जा रहे है, भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना को पूरा करे तथा उनकी यात्रा सफल हो। इसी कामना के साथ अधिकारियो ने आने वाले श्रद्धालुओ का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होने कहा शासन के निर्देशानुसार आज श्रद्धालुओ के उपर पुष्पो की वर्षा की गई जिससे श्रद्धालु गद-गद हो गये और भोले बम-बम का जयकारा लगाते हुए अपने पथ की ओर जा रहे है। श्रद्धालुओ के लिए लगाये गये शिविरो में उनके खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा अच्छे से की गई जिससे श्रद्धालुओ को कठिनाई का सामना नही करना पडा। इससे श्रद्धालु भी प्रशासन की व्यवस्था को लेकर खुश नजर आये। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल का विशेष योगदान रहा। उन्होंने हर मार्ग पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया जिससे उनके परिश्रम का कारण है जो श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कठिनाईयो का सामना नही करना पडा। इस अवसर पर एसपी क्राइम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डाक कांवड में स्पीड कंट्रोल, हेलमेट लगाने का अनुरोध
डीआइजी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिव चौक पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था चाक चौबंद है। शानदार व्यवस्था में शिव भक्त गंतव्य की और बढ़ रहे हैं। अगले 2 दिन तक डाक कांवड़ चलेगी। डाक कांवड़ तेजी से निकलती है। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी शिव भक्त कांवड़िये अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखें। जो टू व्हीलर पर हैं वह सिर पर हेलमेट लगाकर चले ताकि किसी भी दशा में कोई ज्यादा नुकसान न हो। उन्होंने बताया जब तक शिवरात्री तक कांवड़ यात्रा पूरी तरह संपन्न नहीं होती तब तक पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button