प्रेमिका के कमरे में मिला आशिक, परिजनों ने पीट पीटकर मार डाला

मेरठ-मवाना।(अनिल शर्मा) मुहब्बत व आशिकी के फेर में युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मवाना थाना क्षेत्र के गांव अटोरा निवासी राजकुमार के 19 वर्षीय अभिषेक ने गांव में दूध की डेरी खोल रखी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक का पडोसी युवती से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती को समझाने के लिए ग्रामीणों ने पंचायत भी की लेकिन प्रेमी युगल का प्यार परवान सिर चढकर बोलने लगा। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि युवती ने रात्रि साढ़े दस बजे फोन कर प्रेमी को अपने घर बुला लिया।
युवक- युवती को एक साथ कमरे में देख परिजनों ने अभिषेक को दबोच कर जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच अन्य परिवार के सदस्य भी मोके पर पहुंच गए ओर युवक अभिषेक की पीट पीटकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। युवक के मृत होने पर युवती के परिजनों ने शव को बोरी में बंद कर गांव के तालाब किनारे फैंक दिया। अभिषेक के कमरे में नहीं होने पर मृतक के परिजनों के पैरों की जमीन खिसक गई ओर आसपास स्थानों पर तलाश की। ग्रामीणों ने पास स्थित तालाब किनारे बोरी में बंद पडे शव के आसपास मंडरा रहे जंगली जानवरो को देख ग्रामीण मोके पर दोड पडे ओर बोरी खोलकर देखा। बोरी में मृतक अभिषेक गुर्जर का शव होने के बाद गांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर पूरा गांव घटना स्थल पर दोड पडा। घर से लापता युवक का शव की शिनाख्त होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता राजकुमार ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद सीओ उदय प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह राठौर मयफोर्स मोके पर दोड पडे ओर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इसी क्रम में भाजपा विधायक दिनेश खटीक ने भी मृतक अभिषेक गुर्जर के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देते हुए जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया। मवाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने मृतक अभिषेक गुर्जर एवं युवती के मोबाइल काल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि काल डिटेल्स के आधार पर मामला प्रथमदृष्टता प्रेम प्रसंग से कडी जुडी मिली। मृतक के पिता राजकुमार ने पुत्र की हत्या में शामिल प्रेमिका अदिति समेत चार आरोपी अनुज व ओमकार, महीपाल, अभिषेक उर्फ़ पोलार्ड आदि पांच हत्यारों को पुलिस ने पांच घंटे के अंतराल में जंगल में छापामारी कर दबोच लिया ओर थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में पकडे गये हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल लिया।