ATM मशीन से निकली 13 लाख के नोटो की राख, बदमाशो ने लगाई थी आग

अनिल शर्मा
मेरठ में मवाना नगर के मेरठ रोड पर कस्बा पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से निकले 13 लाख रुपये जलकर राख हो गये। वहीं दिल्ली से आई टीम भी दो घंटे में मशीन में खोल सकी। मवाना पुलिस ने एटीएम मशीन को खोलते समय की पूरी वीडियोग्राफी की। उधर सहायक प्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में 13 लाख रुपये जल जाने की घटना को भी शामिल करने का कहा है। इस मामले की शुक्रवार देर रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
मेरठ व दिल्ली से पांच सदस्यीय टीम शनिवार दोपहर को मवाना पहुंची। इस टीम में एफएसएस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोहित वालिया, कैंट क्षेत्र के सुरखा प्रबंधक अनुज कुमार, दिल्ली से आये एटीएम इंजीनियर सुनील कुमार और दो कैश लोडर भूपेन्द्र व ओमबीर शामिल रहे। इस टीम के तीन लोग जली हुई एटीएम मशीन को दो घंटे से अधिक समय में खोल पाये। मशीन खुलते ही सबसे पहले उसमें रखे 13 लाख रुपये की जांच की गई। 13 लाख रुपये राख के रूप में बदल गये। सभी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि मोटी परत के कैश बाक्स तक आग कैसे पहुंची। यह जांच का बिन्दु है। एफएसएस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोहित वालिया ने बताया कि इस कंपनी के एटीएम की स्थापना करने पर कंपनी को पांच से छह लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
मेरठ रोड हाईवे पर कस्बा पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है। गुरुवार रात को चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एटीएम में आग लगने के बाद चोर मौके पर औजार व छोटा सिलेंडर छोड़ भागे थे। वही एटीएम मशीन में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया, वहीं थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की और मवाना बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। पुलिस को एटीएम से छोटा गैस सिलेंडर, कटर व अन्य सामान बरामद हुआ है।