अपना मुज़फ्फरनगर
श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज धरने पर बैठा

सांसद पर मुकदमा दर्ज करने की रखी मांग, भारी पुलिस बल रहा तैनात
मुजफ्फरनगर। श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज में बेहद आक्रोश पनप रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर में त्यागी समाज द्वारा नोएडा सांसद महेश शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं, सांसद की गिरफ्तारी की मांग समेत कई मांगों को लेकर बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग धरने पर बैठ गए। धरने में दूर दराज से आए त्यागी समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा है। धरने में दूर दराज से आए त्यागी समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस बीच प्रशासन की ओर से पहले से ही भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान थाने में तैनात किए गए थे। वही एलआईयू ने भी थाने में डेरा डाले हुए था।पल-पल की जानकारी आला अधिकारियों को दी जा रही थी। धरने में त्यागी समाज की ओर से एसडीएम खतौली जीतसिंह राय व सीओ खतौली आर के सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बीजेपी सांसद महेश शर्मा तथा सपा प्रवक्ता सुनील साजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।गाजियाबाद से आए मांगेराम त्यागी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त समाज को एकजुट होकर चलना है। यह धरना बीजेपी सांसद तथा सपा प्रवक्ता के खिलाफ दिया जा रहा है। सपा प्रवक्ता ने समस्त समाज को गाली देने का अपराध किया है, जब तक उन्हें उनके कृत्य की सजा नहीं मिल जाती तब तक समाज उनके खिलाफ आंदोलन करता रहेगा।हम श्रीकांत त्यागी का समर्थन नहीं करते उसने जो कृत्य किया है,उसके खिलाफ उतनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। मगर प्रशासन ने दबाव में आकर उसको बडा अपराधी बनाकर जेल भेज दिया है।अब वह जेल जा चुका है,न्यायपालिका अपना काम करेगी। उसकी पत्नी तथा बच्चों ने कोई अपराध नहीं किया है। पुलिस प्रशासन उनका शोषण ना करें।इस मौके पर सीओ खतौली आरके सिंह, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय, थाना प्रभारी खतौली संजीव कुमार, थाना प्रभारी महावीर सिंह चैहान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। इस धरने में मुख्य रूप से त्यागी समाज की ओर से मांगेराम त्यागी, हरिओम त्यागी, अक्षु त्यागी, उमेश त्यागी, अक्षित त्यागी, श्रीकांत त्यागी मुबारिकपुर, योगेश पहलवान, नीटू त्यागी, हरिदत्त त्यागी, सुधीर त्यागी, महेश त्यागी, बृजेश त्यागी, संजय प्रधान, विशु त्यागी मोरकुक्का, विकास फलौदा, कपिल न्यामू, गौरव त्यागी, नीटू त्यागी मोरकुक्का, निरंकार त्यागी, संजीव त्यागी, सुशील त्यागी निमार्णा, विशाल त्यागी चरथावल, विशाल, मुकुल, पंकज त्यागी, जोनू प्रधान, आशु त्यागी, सियाराम चांदपुर, कालू मुखिया डबल, मयंक बरला, सुमित खाईखेड़ी, अमित बरला, धीरज खेड़ी, विनीत नावला, कुलदीप त्यागी, विनय जनकपुरी, सोनू त्यागी, नितिन त्यागी, विनित त्यागी मोरकुक्का,सहित सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के लोग मौजूद रहे।

गांव में न लगाए किसी पार्टी के पोस्टर व बैनर
भाकियू वरिष्ठ नेता मांगेराम त्यागी ने समस्त त्यागी समाज से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपने गांव में किसी भी पार्टी का नाम लिखा हुआ पोस्टर या बैनर ना लगाएं। अपितु जो भी त्यागी समाज का जनप्रतिनिधि है। वह कोई सांसद हो, विधायक हो, जिला पंचायत सदस्य हो, अध्यक्ष हो या ग्राम प्रधान हो। जो इस समय पर अपने समाज के साथ ना चल रहा हो उसका नाम लिखकर ही पोस्टर बैनर लगाएं जो अपने समाज का नहीं वह किसी का नहीं।