राज्य
मंदिर परिसर में बम की तरह फटा गैस सिलेंडर, 1 की मौत, 3 हुई जख्मी


मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली इलाके के बुढाना मोड़ पर स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर पर नाग देवता की पूजा अर्चना के दौरान उस समय बड़ा हादसा हो गया जब यहां गैस के गुब्बारे बेच रहे गुब्बारा विक्रेता का गैस सिलेंडर बम के धमाके की तरह फट गया। जिससे 20 साल के युवक आशु कुमार निवासी ग्राम लकडसन्धा की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए। सूचना पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल अस्पताल पहुंच गए। बताया जाता है कि डल्लू देवता मंदिर में होली पर नाग पूजा के लिए सैंकडो श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी,अचानक ही तेज़ धमाका हुआ और यहां भगदड़ मच गई। जिसके बाद यहां 4 लोग अत्यंत जख्मी अवस्था मे पड़े मिले। लोगो ने डायल 112 व एम्बुलेन्स को कॉल किया मगर कोई सहायता नही मिली। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर राहत का काम शुरु हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। रेफर सेंटर बन चुके जिला अस्पताल से घायलों को जाते ही रेफर स्लिप थमा दी गई। एक घायल को जानसठ रोड पर डॉ. मुकेश जैन के यहां ले जाया गया। कुछ घायल सदर बाजार में भर्ती है।
बताते है कि हादसे में 2 लोगो के शरीर के अंग ही उड़ गए। 30 मिनट से ज्यादा यह लोग यहाँ पड़े रहे। अत्यंत खून बह जाने पर इनकी हालत खराब हो गई। जिसका नतीजा यह निकला कि एक गरीब की जान चली गई। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इनका कहना था कि लगातार बह रहे खून को रोकने की कोशिश नही की गई जिससे आशु की मौत हुई है।




