पुलिस कप्तान को मिला DGP गोल्ड मेडल

मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान और शौर्य के लिए डीजीपी का गोल्ड मेडल (पुलिस महानिदेशक से प्राप्त प्रशंसा चिह्न) देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी। एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर एसएसपी विनीत की वर्दी पर गोल्ड मेडल लगाकर उन्हें सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान और शौर्य के लिए प्रशंसा चिह्न (स्वर्ण) से सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी को डीजीपी की ओर से गोल्ड मेडल दिए जाने की घोषणा की गई थी। एसएसपी को यह पदक उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने प्रशंसा चिन्हश् को विनीत जायसवाल की वर्दी पर लगाकर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ।क्ळ ने कहा कि वह सभी अधीनस्थ अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आशा करते हैं कि वे कर्तव्य पथ पर सफलता पूर्वक आगे बढ़ते जाएंगे।