चंद पलो में ही टूट गई 3 मासूम बच्चो की सांसें, मचा कोहराम

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के सरावा गांव में रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल्स (खम्बे) पर से फिसलने से उसके नीचे दबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को पोल्स के नीचे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही ग्रामीण रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते हादसा होने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सरावा निवासी तीन बच्चे अलीशा, सोफिया व अजय रेलवे लाइन के पास बकरी चराने गए थे। शाम करीब तीन बजे तीनो बच्चे बकरी चराते हुए रेलवे लाइन के पास पड़े रेलवे के इलेक्ट्रिक पोल्स (खम्बे) पर चढ़कर खेलने लगे। तभी इलेक्ट्रिक पोल्स के फिसलने से तीनो बच्चे पोल्स के नीचे दब गए और तीनो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को पोल्स के नीचे से निकलवाया तथा उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला-अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बच्चो की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते हादसा होने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक बच्चो के खेलते समय इलेक्ट्रिक पोल्स के फिसलने से हादसा हुआ है। पोल्स के नीचे दबने से बच्चों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




