जलकर हुई मौत के मामले में नया मोड़: पति सहित 3 लोगो ने दुकान में बंद करके जिंदा जलाया था

मृतक महिला के भाई ने लगाया बहन की हत्या करने का आरोप।रात्रि में आग लगने के कारण जलकर हुई थी महिला की मौत।क्षेत्र में भी चल रही है महिला की हत्या करने की चर्चा।
शामली जनपद में थाना थानाभवन के गाँव भैसानी इस्लामपुर मे आग में जलकर महिला की मौत के मामले में महिला के परिवार के लोगों ने थाने पहुंच कर पति सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में गत 7 सितंबर 2022 को फरीदा पत्नी साजिद की दुकान में आग लगने के कारण जलकर मौत हो गई थी।जिसमें महिला के पति ने बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगने की तहरीर पुलिस को दी थी जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।अब मृतक महिला फरीदा के भाई नियाज अहमद पुत्र अल्ताफ अहमद गांव अमिलिया पाल थाना कोराव जिला प्रयागराज ने थानाभवन थाने पर एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी 15 साल पहले गांव भैसानी में हुई थी।आरोप है कि फरीदा के पति साजिद ने उनसे झूठ बोला था कि उसका फरीदा से यह पहला निकाह है जबकि साजिद ने पहले से किसी दूसरी महिला से निकाह कर रखा था। शादी के बाद से ही उसका पति फरीदा को काफी परेशान करता था और उसके साथ मारपीट करता था।फरीदा के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि फरीदा के पति साजिद एवं मुकम्मल व राकिब ने योजनाबद्ध तरीके से फरीदा को दुकान में बंद कर आग लगाकर उसको जला कर मार दिया।अब मृतक महिला के परिजनों ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।