राजनीति

रालोद में मिली बड़ी जिम्मेदारी: सुरेंद्र शर्मा मीडिया सचिव, राव वारिस व कमल गौतम प्रवक्ता बने

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे जनाधार के बीच रालोद आई टी सेल को मजबूत किये जाने की कवायद परवान चढ़ रही है। मेरठ, गाज़ियाबाद,बागपत व मुज़फ्फरनगर में जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे सुरेन्द्र शर्मा को रालोद में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने उन्हें अपना मीडिया सेक्रेटरी नियुक्त किया है। सोमवार को रालोद के केन्द्रीय कार्यालय से जारी की गई नियुक्ति सूची में सुरेन्द्र शर्मा को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। रिटायरमेंट होने के बाद उन्होंने रालोद ज्वाइन कर ली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सुरेन्द्र शर्मा ने मीडिया कार्डिनेटर की जिम्मेदारी निभाई थी। वेस्ट यूपी में जितनी भी चौधरी जयंत सिंह की जनसभाएं हुई उनको सुरेन्द्र शर्मा ने कवर किया और मीडिया में कवरेज दिलाने का काम किया। सुरेन्द्र शर्मा की लेखनी और वाकपुटता के चलते ही सुरेन्द्र शर्मा रालोद के प्रवक्ता के रूप में देश के नामी टीवी चैनलों में भी डिबेट के दौरान दिखाई दिए। अब चूंकि नगर निकाय चुनाव नजदीक हैं और 2024 का चुनाव मजबूती से लड़ना है इसलिए रालोद ने संगठन को और भी मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। सुरेन्द्र शर्मा को मीडिया सेक्रेटरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय, सुशील सोशल मीडिया इंचार्ज, गौरव दलाल चीफ डाटा अधिकारी, प्रशांत कनौजिया कैंपेन इंचार्ज बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में प्रवक्ताओं की लंबी सूची जारी की गई है। इस सूची में गाजियाबाद को भी स्थान मिला है। गाजियाबाद के तेजतर्रार एडवोकेट अजयवीर सिंह को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। सुनील रोहटा को प्रदेश मीडिया सेल का संयोजक बनाया गया है। शामली की थानाभवन सीट से विधायक रहे राव अब्दुल वारिस को प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है।।

सुरेंद्र शर्मा:- मीडिया सेक्रेटरी, सुशील मील :-सोशल मीडिया इंचार्ज, गौरव दलाल :/चीफ Data अधिकारी, प्रशांत कनौजिया:-Campaign इंचार्ज,प्रदेश मीडिया सेल (उत्तर प्रदेश) बनाया गया है।

प्रवक्ता की जिम्मेदारी सुनील रोहटा, राव वारिस खान (पूर्व विधायक), कप्तान सिंह चाहर, कमल गौतम, वेदप्रकाश शास्त्री, अजयवीर सिंह एड., यतेंद्र कसाना,विश्वास तोमर, अभिषेक चौहान,श्रीमती गर्विता पूनियां,श्रीमती गीता निगम,सुश्री आरुषि सिरोही, अजय रावत, सचिन चौधरी, अंगद बंजारा, अंकुर सक्सेना, राहुल शर्मा, हरवीर सिंह सामरा, जगबीर सिंह, भगीरथ मान को पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button