धर्म
भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालू

श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन हुई ज्ञान की वर्षावृंदावन गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा में
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल का पटका पहनाकर स्वागत करते राधे राधे परिवार के सत्यनारायण अग्रवाल, अजय गर्ग चरथावल , संजीव कंसल।
मुजफ्फरनगर में भोपा रोड वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय महाराज द्वारा मुखर बिंद से भागवत के मंगल उदबोधन में कहा गया की जिस दिन से हमारे जीवन में कृष्ण की भक्ति प्रगट जायगी।
उसी समय से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है।
कथा व्यास आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने वामन अवतार के प्रसंग का भी विस्तार अर्थ समझाया।
श्रीमद् भागवत कथा में सत्यनारायण अग्रवाल,
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल ,नीरज कुमार अग्रवाल, प्रवीण कुमार गोयल , संजीव कंसल, राम अवतार एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।