ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन, LDM ने किया सम्मानित

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व युवतियों को एल डी एम ने भेंट किए प्रमाणपत्र,पी एन बी के संस्थान पर ब्यूटीशियन का निःशुल्क दिया गया प्रशिक्षण
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर:-नानाजी देशमुख पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चल रहे ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को प्रमाण पत्र व किट वितरण के साथ समापन हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस तोमर ने कहा कि लड़कियों को पढ़ाई के साथ साथ आत्म निर्भर बनने के लिए सिलाई कटाई, ब्यूटीशियन, पेंटिग, कम्प्यूटर, आचार मुरब्बा आदि के प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिये जिससे परिवार की आय में वृद्धि होगी तथा नारी स्वावलम्बन के अभियान को सफल बनाया जा सकेगा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इन प्रशिक्षण से काफी लाभ मिल रहा है। निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत बैंक द्वारा आसान ऋण की व्यवस्था भी है।
संस्थान के निदेशक संजय कुमार ने लड़कियों को साइबर क्राइम के बचाव के बारे में बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद तिस्सा की पूजा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रतिभागी साक्षी अथाई, सलमा मोरना, मीनाक्षी भोपा, संजो कासमपुरा, निषा आदि ने प्रशिक्षण की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में ट्रेनर रूबी चौधरी, संकाय सदस्य वरूण सिंह, अमित कुमार , प्रीति चौधरी, अरूण, निलोफर, शिवानी रजनी, दीक्षा, अंजलि,सुरभी जैन व आरती आदि मौजूद रहे।