CMO ने बेहतरीन एम्बुलेंस सेवाओ को सराहा, कर्मचारी सम्मानित

True स्टोरी
मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने एंबुलेंस सेवा में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि सम्मानित होने वालों में ड्राइवर एवं टेक्नीशियन मोनू, मोहरपाल, मूलचंद, भोपाल, नाहर, जितेंद्र, धर्मेंद्र व सोनू के नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया। जिसके चलते विभाग ने इनकी सेवाओं को सराहा। हाल ही में कई घटनाएं ऐसी हुई जिसमें एम्बुलेंस कर्मचारी रेस्पॉन्स टाइम से पहले ही ऑन द स्पॉट पहुंच गए थे। बता दें कि यहां एंबुलेंस सेवाएं वरदान साबित हो रही है। जिसकी गूंज देश भर में हो रही है। पूरे देश में लोक डाउन के दौरान मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था।मरीज का अस्पताल तक पहुंचना चिंता का विषय था। मगर मुजफ्फरनगर में एंबुलेंस ने लोगों की राह काफी आसान कर दी थ। जिले में कुल एंबुलेंस की संख्या 60 है इनमे 108 एंबुलेंस 33 है व 102 की संख्या 24 है। तीन एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट है इनमें एक अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल में खड़ी की गई है। जहां वेंटिलेटर न होने की वजह से इस एंबुलेंस के माध्यम से मरीज को वेंटीलेटर की सुविधा दी जाती है।