राज्य
अब प्रत्याशी घर से जमा कर सकता है E चालान, जाने कैसे..

जिला स्तर पर केवल स्टेट बैंक में ही प्रत्याशी ज़मानत धनराशि जमा कर सकते थे। मगर अब पंचायत चुनाव के चालान ऑनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध है । आयोग ने e चालान की व्यवस्था की है।इसके लिए राजकोष की वेबसाइट पर जाकर पैसे जमा करके स्लिप निकाली जा सकती है।
कृपया http://rajkosh.up.nic.in पर जाएं, Pay Without Registration में जाकर Department में PCV-8443- सिविल जमा पंचायत चुनाव को सेलेक्ट करें । इसको नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI आदि माध्यमों से जमा किया जा सकता है । तुरंत ही Acknowledgement निकाल सकते हैं ।
Integrated Financial Management Systems (IFMS), Finance Department, Government of Uttar Pradesh द्वारा प्रदत्त सुविधा का उपयोग करिए और इस कोरोना काल में भीड़ भाड़ से बचिए ।