भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई भागवत कथा के चौथे दिन की शुरुआत

मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एनक्लेव में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के चोथे दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई । श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधित प्रसंग सुनाया ।कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म राक्षसों का संघार करने के लिए हुआ था। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की जय-जयकार के बीच पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार के रंगों के गुब्बारों, फूलों से सजाया गया और बधाई गीतों के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा।
चौथे दिन की कथा में कथा व्यास आचार्य गंगोत्री तिवारी मृदुल ने कहा कि कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वह श्रवण की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही न छोड़कर अपने जीवन में उनको अपनाएं। क्षत्रिय का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसीलिए होता है वह देश, धर्म, संत, सनातन और पितरो के साथ ही माताओं और बहनों की रक्षा कर सके। भागवत पुराण, वेद, उपनिषद, रामचरित मानस जैसे सभी ग्रंथों का नियमित रूप से वाचन और श्रवण करने से हमें निश्चित ही धर्म लाभ होता है।
श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मुख्य रूप से किसान नेता राकेश टिकैत , किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,, विकास स्वरूप , प्रेस परिषद सदस्य अंकुर दुआ, नगर पालिका की चेयर पर्सन अंजू अग्रवाल , अशोक अग्रवाल, अर्जुन सिंह ( रिटायर मुख्य अभियंता विद्युत विभाग ) रेनू गर्ग , दीपक गर्ग, मनोज सिंघल जी, राजीव गोयल, आशीष शर्मा , डॉ. ललिता महेश्वरी जी (प्रेसिडेंट आई•एम• ए•) रहे। जिनका स्वागत भागवत कथा मे व्यासपीठ के यजमान अभिनव गोयल उर्फ मोंटू ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया।