माशूका से मिलने गए आशिक की पीटकर हत्या, आहत प्रेमिका ने भी जान दे दी

UP के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका के घर वालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।बताया गया कि छात्र को घर से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
वहीं प्रेमी की मौत की जानकारी होने पर प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामला दो समुदायों का होने के कारण इलाके में पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। इलाके के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं।
पूरा मामला सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान के तहत मोहल्ला इस्लामनगर का है।यहां एक लड़की के घर में आए नौजवान की उसके परिजनो ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जख्मी हालत में युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत की सूचना मिलते ही दूसरे धर्म की युवती ने भी गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि यह मामला दो गांव के सम्प्रदायों का है, इसलिये गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक आधी रात को गया था लड़की के घर …
सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि इस्लामनगर निवासी जियाउर्रहमान (19) मंगलवार की आधी रात को उसी इलाके में रहने वाले एक घर में घुस गया था, जहां के लोगों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का इल्जाम लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. बेहोशी की हालत में लड़के को पुलिस को सौंप दिया गया था. पुलिस जियाउर्रह्मान को लेकर उसके घर पहुची जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया था. इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। हालांकि युवक के परिजनों का इल्जाम था की उनके बेटे को बहाने से बुलाकर मारा गया है।
अलग मजहब से ताल्लुक रखते थे लड़के एवम लड़की
True story से बातचीत में एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि युवक की मौत की सूचना के बाद, उस लड़की ने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जिसके साथ छेड़छाड़ के इल्जाम में उसकी पिटाई की गई थी. पुलिस ने बताया कि लड़की दूसरे मजहब की थी और दोनों साथ में पढ़ाई करते थे।राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई।सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा भी गांव पहुंचे और दोनों परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर मामले को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।