एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर की नई मंडी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एटीएम में चिमटी फंसाकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गयी नकदी व चोरी करने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा टीएस मान मार्किट से आगे भोपा रोड से चैकिंग के दौरान दो युवकों कुलदीप पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम आसपुर थाना जेठबारा थाना प्रतापगढ व त्रिलोक चन्द पुत्र छेदीलाल निवासी शिबरा मानधाता जिला प्रतापगढ व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से चोरी के 18,000 रूपये , 02 पत्ती नूमा चीमटी, 01 पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस, 01 कार हुंडई वेन्यू व 03 मोबाईल फोन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम के पास खड़े रहते है, जब एटीएम मशीन पर कोई ग्राहक नहीं होता है, तो वह एटीएम मशीन के कैश डिस्पेन्सर में चीमटी फंसाकर बाहर आकर एटीएम के आस पास खड़े हो जाते है। ग्राहक द्वारा निकाला गया पैसा एटीएम मशीन में हमारे द्वारा लगाए गए चिमटी में फंस जाता है । पैसे न निकलने पर ग्राहक के चले जाने के बाद वह चींमटी निकालकर ग्राहक के पैसो को निकाल लेते है तथा जिन ग्राहको को एटीएम चलाना नहीं आता है तो उन ग्राहको के एटीएम कार्ड को पोर्टेबल एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन डिवाइस से स्वाईप करके उनका सारा ड़ाटा लेकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते है। उन्होंने बताया कि जो कार उनसे बरामद हुई है वह उसी कार से घटनाओ का अन्जाम देकर भाग जाते है। एसएसपी ने बताया कि उक्त लोगों ने 22 अक्तूबर व 30 अक्तूबर को भोपा रोड स्थित कैनरा बैंक के एटीएम तथा 30 अक्तूबर को सर्कूलर रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से भी पैसे चोरी किये थे, कुल 22 हजार रूपये की चोरी की गयी थी। आरोपियों द्वारा मवाना, मेरठ, हापुड़ , बुलन्दशहर, बिजनौर व अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटनांए की गई हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
एटीएम में चिमटी फंसाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करने में नईमंडी थाना प्रभारी महावीर सिहं, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिहं, अनिल तोमर, रामेश्वर दयाल, है0का0 सुशील कुमार, सोविन्द्र, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा, कुलदीप, धीरेन्द्र, प्रिन्स, सचिन मौजूद रहे।