राज्य
प्रेमिका के चौखट पर प्रेमी ने दे दी जान

डॉ. फलकुमार पंवार
लखीमपुर खीरी। एक प्रेमी का प्यार अपनी ही प्रेमिका के घर परवान चढ़ गया। प्रेमिका के चौखट पर प्रेमी ने दे दी अपनी जान। अपनी प्रेमिका के घर प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी के बीच मामूली कहा सुनी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवक ने प्रेमिका के ही बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकर मौत को गले लगा लिया।मिठाई लेकर रसोई से प्रेमिका अपने बेडरूम के पास पहुची तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद पाया। प्रेमिका ने प्रेमी को आवाज लगाई तो कोई रेस्पॉन्स नही मिला प्रेमिका ने खिडकी से देखा तो युवक फांसी के फंदे से लटकता दिखाई दिया तो प्रेमिका के होश उड़ गए, प्रेमिका ने शोर मचाया और आसपड़ोस के लोगोने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फाँसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी बता दे पिछले दो वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले रोज की तरह आज भी आदर्श शुक्ला नामक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुचा था। अपनी माँ के साथ अकेले रह रही प्रेमिका की माँ भी उस वक्त घर मे मौजूद नही थी। ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच जो आदर्श नामक प्रेमी ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की जांच कर ली है।




