आठ महीने से लापता विवाहिता का नहीं लगा कोई सुराग

अहमद हुसैन/ मेरठ।बीते 8 माह से लापता महिला का नहीं लग रहा है सुराग। पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त 2020 से लापता एक विवाहिता का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
वह पिछले आठ महीनों से लापता है। जबकि पुलिस उसकी तलाश में दिन रात एक किए हुए हैं और अपनी ओर से महिला को ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी है। गौरतलब है कि थाना टी पी नगर क्षेत्र के पूट्ठा गांव के रहने वाले मोहित कुमार की पत्नी रीना गत आठ पाह पहले अपने ससुराल से लापता हो गई थी । परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। थाना टीपी नगर प्रभारी सभी लोगों से आग्रह किया कि अगर इस लापता महिला का किसी को कोई सुराग लगता है तो वह पुलिस की मदद करें और थाना टी पी नगर पुलिस को इन नम्बरो पर सुचित करें। 9454403998, 8077728393।
अहमद हुसैन।
True story




