गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर निकाली प्रभात फेरी, नगर कीर्तन में जुटे सिख समाज के लोग

खतौली/मुजफ्फरनगर। सोमवार को श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जानसठ रोड़ पर तेग बहादुर साहिब की शहादत के दिन को समर्पित खतौली की समूह साध संगत द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिन के उपलक्ष में एक प्रभात फेरी का आयोजन नगर कीर्तन के रूप में खतौली नगर की साध संगत द्वारा बहुत ही भव्यता,श्रद्धा के साथ निकाला गया। इसके माध्यम से गुरु जी का गुणगान किया गया, जिसमें खतौली की गुरु नानक नाम लेवा संगत ने उत्साह के साथ नगर कीर्तन में शामिल होकर शब्द कीर्तन के माध्यम से उस अकाल पुरख वाहेगुरु को याद करते हुए उसके गुणों का गायन किया तथा गुरु साहिब की शहादत को याद किया, गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी के उपलक्ष में गुरुद्वारा माता राम मूर्ति बिददी बाड़ा खतौली से पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजा कर पुष्प वर्षा करते हुए गुरु का जस गायन करते हुए नगर में भ्रमण किया गया। तथा नगर कीर्तन का समापन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जानसठ रोड पर किया गया, इस दौरान साध संगत के लिये लंगर का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर दिल्ली से आई गतका पार्टी ने अपने विभिन्न करतबों के माध्यम से संगत का मन मोह लिया,इस अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली संगतों में मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार लखबीर सिंह लक्खी, सरदार विरेन्दर सिंह मान बिल्लू, सचिव सरदार सतपाल सिंह पाली, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार महेन्द्र सिंह, ज्ञानी सोहन सिंह, आशीष रावल, सरदार तजिन्द्र सिंह, राहुल अरोरा, सरदार जसवीर सिंह, मदन छाबड़ा, सरदार मनजीत सिंह, ज्ञानी हरभजन सिंह, मनीष सहगल, राजू अरोरा, चुन्नी लाल, पारस जैन, सरदार गुरमीत सिंह, गौरी शंकर गौरी, विद्या भूषण साहनी, हरबंस लाल सलूजा, सरदार मनजीत सिंह, रिंकू सलूजा, सरदार ईश्वर सिंह, सरदार अमोलक सिंह, सरदार हरविन्द्र सिंह ने सेवा निभाई, विशेष सराहनीय सहयोग स्थनीय प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषदद्वारा प्राप्त हुआ।




