चोरी की घटना में महिला समेत तीन गिरफ्तार, लाखों की नकदी व जेवरात बरामद

कोतवाली नगर पुलिस को 15 हजार का नकद ईनाम : एसएसपी
शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.45 लाख रूपये नकद, करीब 15 लाख रूपये कीमत के सोने-चाँदी के जेवरात, सिक्के, मूर्त, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एक वैगनआर कार तथा अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किये है। आरोपी दुकानों तथा घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मकानों तथा दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए तीन शातिर चोरों में एक महिला चोर भी शामिल है जो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देती थी। पूछताछ में गिरफ्तार किये गए शातिर चोरों ने पिछले तीन महीनों में नगर में हुई कई चोरी की घटनाओ को करना कुबूल किया है। जिसमे बीते जनवरी माह में आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान से जेवरात व नकदी, फ़रवरी माह में डिप्टीगंज रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के ऊपर बीमा कम्पनी से चोरी तथा मौ0 फैसलाबाद में स्थित एक परचून की दुकान से चोरी और मार्च माह में आवास विकास कालौनी निवासी एक डाॅक्टर के घर से भारी मात्रा में आभूषण व नकदी चोरी की घटना शामिल हैं। गिरफ्तार किये गए चोरों की पहचान विकास जाटव उर्फ विशाल पुत्र चन्द्रपाल उर्फ सूरज, वर्षा पत्नी विकास जाटव उर्फ विशाल निवासीगण ग्राम वैरा थाना स्याना बुलन्दशहर (हाल पता- गली नं0-3, ज्ञानलोक कालोनी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर) तथा अंकित जाटव पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.45 लाख रूपये की नकदी, एक सीसीटीवी की डीवीआर, चोरी के रुपयों से खरीदी गयी एक वैगनआर कार, दो तमंचे मय जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तीन चोरो के साथ एक अन्य महिला भी चोरी कि घटनाओं में शामिल थी। जिसकी गिरफ़्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कोतवाली नगर पुलिस की प्रशंसा करते हुए शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए नकद 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है।