धर्म

मुस्लिमो ने कलक्टर से लॉकडाउन के समय मे बदलाव की मांग की

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम समाज के लोगो ने ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देकर रमज़ान माह में रात के लॉक डाउन का वक्त तब्दील कराने का आग्रह किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि 14 अप्रैल 2021 से रमजानुल मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने जा रहा है जिसमें मुसलमान दिन भर रोज़ा रखते हैं और रात में इबादत करते हैं। कोरोना की वजह से आपके द्वारा रात का कफ्र्यू लगाया गया है जो कि सराहनीय कदम है।
इस सम्बंध में आपसे गुज़ारिश है कि नमाज़-ए-तरावीह को मद्देनजर रखते हुए रात का कफ्र्यू 11 बजे से शुरु जाए, जिससे मुसलमान कोरोना प्रोटोकॉल की पाबंदी करते हुए मस्जिदों में नमाज़े तरावीह अदा कर सकें।
जमीअत उलेमा शहर मुज़फ़्फ़र नगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता, मस्जिद के इमाम हज़रात और आम मुसलमान आपसे अपील करते हैं कि इस दरख़ास्त पर संजीदगी से ग़ौर किया जाए जिससे पवित्र रमज़ान की इबादत आसानी से सम्पन्न हो सके और लाॅकडाउन का पालन भी हो सके।
ज्ञापन देने वालो में हकीम उम्मीद अली (अध्यक्ष), मौलाना ताहिर कासमी (महासचिव)
मौ० इकराम कस्सार, क़ारी असरार अहमद, हाजी अज़ीजुर्रहमान, मौलाना अहमद, कलीम त्यागी, कारी सलीम मेहरबान, कारी नफीस, मौलाना जुबैर रहमानी, कारी कलीम कासमी, डॉ० अफजल, मौलाना बासित, मुनव्वर एडवोकेट, शमीम कस्सार, बदरुज़्ज़मा ख़ान, डॉ० शमीमुल हसन, क़ारी मुबीन, कारी वसीम अहमद, क़ारी ज़रीफ़ अहमद आदि शामिल रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button