जे.पी.एस में श्रीमती प्रकाशवती देवी मेमोरियल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक् प्रमुख ने की शिरकत

काज़ी अमजद अली
मुजफ्फरनगर :मोरना में मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित जे पी एस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर)
एवं विशिष्ट अतिथि अनिल राठी ब्लाक प्रमुख मोरना व के. के. शर्मा विद्यालय डायरेक्टर ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया।
इसके उपरांत विद्यालय निदेशक के. के. शर्मा ने डॉक्टर वीरपाल निर्वाल व अनिल राठी को शॉल व सार्थक शर्मा ने मोमेंटों भेंट कर उनका अभिनंदन व सम्मान किया तथा इसके उपरांत मुख्य अतिथि वीरपाल निरवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि खेलों के आयोजन होते रहने चाहिये। खेलों के द्वारा बच्चों का शारीरिक विकास होता है।केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा खेलों के विकास को लेकर अनेक योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी ने कहा कि क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं के विकास को लेकर प्रयास जारी हैं। खेलों का विकास उनकी प्रार्थमिकता में शामिल है।
इसके उपरांत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया।
परंपरा अनुसार अतिथियों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिनमें जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने डिस्को दीवाने गीत पर प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें पंजाबी डांस राजस्थानी डांस व नाटक आदि की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हंड्रेड मीटर गर्ल्स रेस के द्वारा हुआ जिसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। हंड्रेड मीटर गर्ल्स रेस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे
इसके बाद इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच लिली हाउस व सनफ्लावर हाउस के बीच हुआ जिसमें लिली हाउस ने सनफ्लावर हाउस को 25-19 के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। लिली हाउस की वॉलीबॉल टीम के सदस्य इस प्रकार रहे जतिन, सार्थक, सक्षम, आर्यन, वंश चौधरी ,अक्षत, शिवांक व सिद्धार्थ।
विजेता टीम के सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वीरपाल निर्वाल व विद्यालय मैनेजर मोहिनी शर्मा द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद अन्य खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिनमें जूनियर वर्ग के बच्चों की थ्री लेग रेस, जंपिंग रेस, अंडर टेबलर रेस, बैलून रेस स्किपिंग रेस आदि रहे तथा एथलेटिक्स में हंड्रेड मीटर गर्ल्स रेस हंड्रेड मीटर बॉयज 200 मीटर बॉयज गर्ल्स तथा 400 मीटर बॉयज गोगल्स इंटर हाउस कबड्डी कंपटीशन जूनियर वर्ग व इंटर हाउस कबड्डी कंपटीशन सीनियर वर्ग सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यालय निदेशक के. के. शर्मा द्वारा अपने संबोधन में सभी को पढ़ाई के साथ साथ खेल आदि कार्यों में भी रुचि रखने का संदेश दिया गया तथा उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सभी छात्र अपने विभिन्न श्रेणी की दक्षताओं व रुचियों का प्रदर्शन करते हैं जिससे उनके बहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा विद्यालय मैनेजिंग कमेटी व स्टाफ को भी इतने अच्छे आयोजन के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया तथा जानकारी दी कि विद्यालय के विद्यार्थी केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का वह अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं।
सभी अन्य खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम निम्नलिखित प्रकार से हैं …
1. 200 मीटर गर्ल -जानवी फर्स्ट ,प्रज्ञा सेकंड ,याचिका थर्ड
2. 200 मीटर बॉयज- वंश फर्स्ट, सेकंड हर्ष, लकी थर्ड
3. 400 मीटर रिले रेस बॉयज -इंटर हाउस
विनर हाउस- सनफ्लावर
4. पेयर रेस नर्सरी उमेर व इलमा फर्स्ट, पीहू व काव्या सेकंड, श्रीराम व फराह थर्ड
5.इंटर हाउस खो खो गर्ल्स-
लिली हाउस में रोज हाउस के बीच में जिसमें रोज हाउस विनर हुआ
इस अवसर पर विशेष रूप से निशांत, खुशबू, मीनाक्षी, संगीता श्रीवास्तव, नितिन, मीनू ,मंजू ,विनीता, दीपमाला, राहुल, मेघा, खुशी, संगीता, हरशरण, दीपक ,अभिषेक, दृष्टि, सृष्टि ,कविता, नैन सिंह, शिवानी, प्रियंका, निधि, आदि का विशेष सहयोग रहा।