गार्ड को बंधक बनाकर हुई लूट के मामले का खुलासा, मुठभेड़ में आठ बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइट पर लाखों की लूट का राजफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूटा गया माल व असलाह भी बरामद किए गए।घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। जिसके बाद एसओजी टीम के साथ मिलकर पुलिस ने गांव इटावा के जंगल से आठ बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
पुलिस व एसओजी की टीम ने शुक्रवार को देर रात के समय मुखबिर की सूचना पर इटावा गांव के जंगल में छापा मारा। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे, चाकू व कारतूस बरामद किये। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट व चोरी का माल बरामद किया। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ विनय गौतम ने प्रेस वार्ता कर बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि 15 दिसम्बर की रात को बदमाशों ने बड़ौत रोड़ पर स्थित नव दुर्गा इलैक्ट्रो कन्सट्रक्शन कम्पनी के स्टोर से दो गार्ड को बंधक बनाकर लाखो रूपये का सामान लूट लिया था। इन बदमाशो ने चन्धेड़ी गांव के जंगल से भी ट्रांस्फार्मर से तांबे का तार चुराया था। एसपी देेेहात ने बताया कि बदमाशों ने सभी घटनाओं को स्वीकार किया है। उनके कब्जे से लूट व चोरी का माल आदि बरामद किया गया। सीओ विनय गौतम ने बताया कि पकडे गए बदमाश मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थवाडा निवासी साबिर, वसीम, मुर्तजा, सुहेल, सावेज, साहिल, बिलाल, व मुजम्मिल हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों का चालान कर दिया।घटना का सफलतापूर्वक अनावरण होने पर एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा टीम को 25 हजार का चेक दिया गया। घटना के अनावरण होने पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने टीम को बधाई दी।