सेक्स रैकेट: थाईलैंड व म्यांमार से टूरिस्ट वीजा पर बुलाई गई लड़किया मिली, आगरा का स्पा कनेक्शन खंगाल रही पुलिस


आगरा के स्पा सेंटर में पकड़ी गईं थाईलैंड और म्यांमार की पांच युवतियों का पुलिस आगरा से कनेक्शन तलाश रही है। जांच में पता चला है कि विदेशी युवतियां नौकरी के नाम पर आतीं तो टूरिस्ट और मल्टीपल वीजा पर हैं, लेकिन देह व्यापार गैंग से जुड़ जाती हैं। स्पा सेंटर में ग्राहकों के सामने युवतियां कैटवॉक करती थीं। इसके बाद डील होती थी। उनको ठेके पर बुलाने वाले एजेंट कौन हैं, उनके बारे में पड़ताल की जा रही है। उधर, स्पा सेंटर पर ताला लगा दिया गया है।
पुलिस ने थाना ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद मार्ग स्थित राइव स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना पर छापा मारा था। स्पा सेंटर से सात युवतियां और आठ लोग पकड़े गए थे। संचालक लखनऊ निवासी अमित मिश्रा था। युवतियों में तीन थाईलैंड, दो म्यामार और दो नॉर्थ ईस्ट की थीं। पुलिस ने प्रत्येक युवती से अलग-अलग पूछताछ की। उनसे महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।
सूत्रों ने बताया कि देह व्यापार गैंग विदेशी युवतियों को मल्टीपल और टूरिस्ट वीजा पर बुलाता है। दिल्ली में आने के बाद युवतियां गैंग के सदस्यों से मिल जाती हैं। इसके बाद उन्हें एक से दो महीने की बुकिंग पर दूसरे शहरों में भेजा जाता है। इन युवतियों के फोटो व्हाट्सएप पर भेजे जाते थे।
नए साल के लिए होती थी लड़कियों की बुकिंग
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नववर्ष के लिए आगरा में विदेशी युवतियां बुलाई गई थीं। आरोपी व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें दिखाते थे। इसके बाद आगे की बातों को तय किया जाता था। पुलिस के छापे के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि नए साल से पहले पुलिस होटलों की जानकारी ले रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहाबाद मार्ग पर राइव स्पा सेंटर चलता है। उसमें स्पा की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। यह लखनऊ के किसी अमित मिश्रा का है।




