सेवानिवृत होने पर एएनएम को दी गई भावभीनी विदाई,शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Ravi Goutam
परीक्षितगढ़- ग्राम अगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम के शनिवार को सेवा निवृत्त होने पर सीएचसी सभागर में विदाई समारोह एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएचसी प्रभारी ने एएनएम द्वारा स्वास्थ विभाग में किए गये कार्यो की सरहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ० संदीप गौतम ने बताया कि ग्राम अगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम मंजू त्यागी ने हमेशा अपनी डयूटी इमानदारी से की। कोरोना काल में उन्होनें देशवासियों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मंजू त्यागी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में किए गए कार्यो की सरहाना करते हुए, माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एएनएमों ने भी सेवा निवृत्त होने पर उपहार भेंट किए। तथा परिवार के सदस्यों का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉ. किरण सिंह, डॉ० अणिमा गुप्ता, डॉ० किरण सक्सैना, बीपीएम इकरार अहमद, विकास गिल, लोकेंद्र, गंगा प्रसाद रिजाऊल खान, चीफ फार्मेसिस्ट प्रवीण गर्ग, सुशीला,अनामिका सहगल, सुनील, शालिनी चौधरी, विजय, नरेंद्र हरीश कुमार, राजिंद्र, कृष्णा, चंद्ररेस, अंकित, जितेंद्र, शुभम यादव आदि मौजूद रहे।