जिला फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अब्दुल कादिर बने अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। यूपीο फिटनेस एण्ड बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन की बैठक क्लासिक जिम खतौली में सम्पन्न हुई।
इस सभा में जिला फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अब्दुल कादिर संचालक क्लासिक जिम को अध्यक्ष व नईम अहमद को महासचिव व नदीम अहमद (मुजफ़्फ़रनगर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभा में यू०पी० फिटनेस एण्ड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन
के अध्यक्ष डॉ. नजमुल नबी नेशनल जज व अलताफ अहमद
महा सचिव व नेशनल जज अमरोहा से आये जिनकी उपस्थिति में चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराया गया। अब्दुल कादिर अध्यक्ष मु नगर फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नें जनपद मु॰नगर में यू०पी. फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग का बडा प्रोगाम कराने का आश्वासन दिया।
सभा में आशुतोष सहरावत व रॉनित, युसुफ चौधरी निशान्त राजपूत, शाहजेब व डॉ० आज़म सिद्दीकी, इजहार अहमद (कोच क्लासिक जिम) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।