पंचायत चुनाव सामग्री वितरण में हुई सोशल डिस्टेंसिंग तार तार, ‘खराब इंतजामिया’ से हलकान कर्मचारी






मगर इन कर्मचारियों को असुविधा से बचने या कोविड को लेकर दिशा निर्देशन देने वाला कोई अधिकारी मौजूद है और न ही ऐसी कोई व्यवस्था बनाई गई है कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ड्यूटी प्राप्त कराई जा सके।
मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 'व्यवस्था' की कमी के चलते चुनाव कर्मचारियों को ड्यूटी लेने के लिए भी अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पडा। कर्मचारियों को '4 गज' की दूरी तो दूर '4 इंच' की दूरी भी नहीं मिल पाई।@myogioffice @Uppolice pic.twitter.com/mgYks2GLfc
— True Story (@TrueStoryUP) April 18, 2021
एक ही मेज पर सैकड़ों कर्मचारियों को ड्यूटी कार्ड दिए जाने हैं। ऐसी अवस्था मे कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे सामग्री वितरण में बनाई गई 2 गज की दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग नियमावली पूरी तरह से तार-तार हो गई। इसके लिए कर्मचारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता बल्कि स्थानीय स्तर पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी जो कोरोना काल में बेहतर नहीं थी। जिसकी वजह से सामाजिक दूरी तार तार हो गई।