यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को स्कूल संचालकों संग परिवहन विभाग अफसरों ने की बैठक

शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये शासन स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष् में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद के लगभग 200 स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों ने प्रतिभाग किया।
जनवरी माह में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह 2023 में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बैठक् का आयोजन किया गया। बैठक् को सम्बोधित करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजीव बंसल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दो मुख्य कारण हैं, जिसमें एक तकनीकी खामी तथा दूसरी सबसे बड़ा कारण मानवीय चूक है। मानवीय चूक के कारण ही दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जनता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सावधानी से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होने बैठक में भाग ले रहे लोगों को यातायात नियमों का पालन जिम्मेदारी के साथ करने की शपथ दिलायी।