मुजफ्फरनगर की 87 साल की बुजुर्ग ने किया था देहदान, परिजनों ने शव डॉक्टर्स को सौंपा
मेडिकल एमबीबीएस छात्रों के पठन पाठन के लिये 87 वर्षीय महिला का देहदान किया
मेरठ मेडिकल कालेज के एनाटॉमी विभाग को मुजफ्फरनगर के परिवार ने 87 वषीर्य महिला का देहदान किया है। जिससे की मेडिकल कालेज में पढने वाले एमबीबीएस के छात्र -छात्राएं पठन पाठन कर सके।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पांडे ने बताया की स्वर्गीय शीला अरोरा उम्र 87 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी,जनपद मुजफ्फरनगर ने पूर्व में ही देहदान का संकल्प पत्र मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में प्रेषित किया था। उनकी अंतिम इच्छा थी की मरणोपरांत उनका मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को दान स्वरूप दे दिया जाए जिसका सदुपयोग एम बी बी एस के छात्रों के पठन पाठन हेतु किया जाय।
एनाटोमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति सिन्हा ने बताया कि शीला अरोरा एक गृहणी थीं जिनकी मृत्यु हो गई। उनके तीन पुत्री तथा तीन पुत्र हैं। उनके ज्येष्ठ पुत्र ने अवगत कराया की वह अपने माता का देह दान करना चाहते हैं। शीला अरोरा का मृत शरीर मेडिकल कॉलेज को गुरूवार को प्राप्त हुआ। उन्होंनें कहा कि वह शीला आरोरा एवं उनके परिवार का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती है।
प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने कहा की सामाजिक रूढ़िवादिता को तोड़कर अपना देह दान कर स्वर्गीय मति शीला अरोरा ने एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उनका देह दान मेडिकल कॉलेज के लिए बहुमूल्य है। मेडिकल कॉलेज मेरठ उनका सदैव ऋणी रहेगा।
इस मौके पर एनाटोमी विभाग के डॉ कपिल कुमार, डॉ शिखा चंदन, डॉ जगदीप जैन, राम निवास, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, नवनीत कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।