व्यापारी पर हमला, मारपीट एवम लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

शाम ढलने के साथ ही बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
व्यापारी के साथ हुई मारपीट व लूट की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी रोष
अहमद हुसैन
सरधना (मेरठ) । सरधना के मोहल्ला गांधी नगर में शाम ढलते ही एक किराना स्टोर संचालक के साथ स्कूटी सवार बदमाशों ने डंडों से हमला करते हुए व्यापारी को घायल कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी की चीख-पुकर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। मोहल्ले के लोगों ने घायल के परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद घायल के परिजनों उसे उपचार के लिए ले गए। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी पर हमला, मारपीट एवम लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद #Meerutpolicehttps://t.co/o0QTBqMeW6 pic.twitter.com/Q7T1mKpsBY
— True Story (@TrueStoryDelhi) February 5, 2023
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गांधी नगर निवासी शिव कुमार गोयल पुत्र वेदनाथ का गंज मंडी में किराना स्टोर है। शिवकुमार गोयल शनिवार की देर शाम लगभग 8:00 बजे अपनी दुकान बंद करके साइकल से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही शिवकुमार बिनौली रोड पर चौधरी मार्कीट में गुप्ता मार्बल वाली गली से मैं पहुंचा तभी बिनोली रोड से एक स्कूटी पर सवार होकर युवक आए जिनके हाथों में डंडे थे उन्होंने स्कूटी को गुप्ता मार्बल के सामने खड़ा किया जिसके बाद व्यापारी शिवकुमार गोयल का पीछा किया और डंडों से हमला करते हुए उन्हें गिरा दिया व्यापारी से लगभग 15 हजार की नगदी लूट ली और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घायल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए जिन्होंने घायल के परिजन को सूचना दी घायल के परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तहरीर देकर हमलावरों व लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें हमलावर व्यापारी पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही व्यापारियों को इस घटना का पता चला तो उनमे रोष फ़ैल गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।