विदेश
दुबई में सम्मानित हुई मुजफ्फरनगर की शक्सियत, मिला बडा सम्मान
दुबई। दुबई यूनाइटेड नेशन ग्लोबल पीस कॉउंसल दुबई क़े बैनर क़े अंतर्गत सिईओ 2023 अवार्ड का आयोजन दुबई में हयात रिजिंसी होटल में आयोजित किया गया।
देश विदेश क़े व्यापार जगत क़े कारोबारी लोगों ने शिरकत की दुनिया भर से इकठ्ठा कारोबारी और इन्वेस्टर्स को उनके योगदान क़े लिए सम्मानित किया गया।
दुबई में काफ़ी वर्षो से रहने वाले हिंदुस्तान क़े जिला मुज़फ्फरनगर ग्राम सूजडु निवासी अजीम राणा सीईओ अना इंटीरियर डिज़ाइनस को शेख याक़ूब अल अली साहब और अभिज्ञान फाउंडेशन की एम डी बरखा वर्षा ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अभिज्ञान फाउंडेशन ने दुबई क़े प्रतिष्ठित व्यापारिक ग्रुप एडेम्स इवेंट्स क़े साथ बड़ा व्यापारिक समझौता भी साइन किया और भारत दुबई व्यापारिक रिश्ते को मजबूत किया।