दुबई में बुर्ज खलीफा पर गूंजा भारत का गौरव.. मुज़फ्फरनगर क़े NRI ने दर्ज कराई मौजूदगी

🇮🇳 मुजफ्फरनगर के हाजी शरीफ और इंजीनियर अजीम राणा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में की शिरकत
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दुबई के प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा पर आयोजित भव्य समारोह में मुजफ्फरनगर जनपद के दो सम्मानित प्रवासी नागरिकों—हाजी शरीफ और उनके पुत्र इंजीनियर अजीम राणा ने भाग लेकर देशप्रेम की मिसाल पेश की।
मुज़फ्फरनगर क़े ग्राम सूजडू निवासी हाजी शरीफ विशेष रूप से अपने बेटे के आमंत्रण पर दुबई पहुंचे थे। बुर्ज खलीफा पर भारत का तिरंगा जब रोशनी में जगमगाया, तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। हाजी शरीफ ने भारत की शान में एक शेर पढ़ा—
“वतन से मोहब्बत बढ़ती रहेगी, ना सरहद रोक सकती है, ना फ़िज़ा।”
✨ समाजसेवा और प्रेरणा की कहानी…
इंजीनियर अजीम राणा, जो दुबई में अना इंटीरियर डिज़ाइन के एमडी हैं, न केवल तकनीकी क्षेत्र में बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय हैं। कोरोना काल में उन्होंने अपनी कमाई से जकात निकालकर मुजफ्फरनगर के निर्धन परिवारों की मदद की थी। इसके अलावा, सुजडू और खालापार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में सर्दियों में बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए।
वर्ष 2021 में उन्होंने तत्कालीन एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शुरू किए गए फिटनेस चैलेंज में दुबई से ऑनलाइन भाग लिया था, जिसे एसएसपी ने ट्विटर पर सराहा भी था। अजीम बताते हैं कि उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता हाजी शरीफ अहमद से मिली है।
🎓 शिक्षा और कला को बढ़ावा
अजीम राणा ने मुज़फ्फरनगर क़े श्री राम कॉलेज की एक जरुरत मंद छात्रा की MBA की फीस जमा कराकर उसकी शिक्षा पूरी कराई, जिससे उनकी समाज के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। आने वाले समय में वे दुबई में प्रोड्यूसर/एक्टर एकता कपूर के साथ एक भव्य आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सफल कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
🇮🇳 प्रवासी भारतीयों का उत्साह...
अजीम राणा ने दूरभाष पर बताया कि दुबई के भारतीय शॉपिंग स्टोर्स में स्वतंत्रता दिवस पर भारी छूट चल रही थी। हर भारतीय वहां तिरंगा खरीद रहा था और बुर्ज खलीफा पर भारत का झंडा देखकर गर्वित महसूस कर रहा था।