एम्बुलेंस में हो रही थी शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

शब्बीर अहमद
बुलंदशहर: प्रदेश में शासन द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की सभी कोशिशों के बावजूद भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अपराधी अपराध करने के नए-नए पैतरों से पुलिस को चकमा देकर अपराध की दुनिया में बढ़े चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर में देखने को मिला जहाँ एक अभियुक्त एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर दूसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। मामला तब खुला जब शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को थाना बीबीनगर पुलिस कुचेसर रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक एम्बुलेंस आती दिखाई दी शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने एम्बुलेंस को रोककर तलाशी ली तो पुलिस को एम्बुलेंस से करीब 1500 बोतल अवैध अंग्रेषी शराब की बोतलें मिली। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह एम्बुलेंस में पंजाब से शराब की तस्करी कर आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था तथा अन्य राज्यों में भी एम्बुलेंस के द्वारा ही शराब की तस्करी करता था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुलदीप भाटी पुत्र पीतम सिंह निवासी नौरोजपुर गुर्जर थाना बागपत के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त से बरामद शराब व एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया है तथा अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप ने पूछताछ में बताया है कि वह पिछले काफी समय से शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है तथा पंजाब से एम्बुलेंस में भरकर शराब को लाकर आस-पास के क्षेत्रों तथा अन्य राज्यों में भी सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।