1 घंटे में 2 भाइयों ने दम तोड़ा, तीसरे की हालत गंभीर

अहमद हुसैन। मेरठ जिले के सरधना के मोहल्ला शेखान में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार उसे बुखार आया था। इसी बीमारी में उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती उसके छोटे भाई ने यह दुखद खबर सुनी, तो उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इससे भी दुखद स्थिति यह बताई गईं है कि इनका तीसरा भाई सांस लेने में कठिनाई कारण अस्पताल में भर्ती है। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। इसी मोहल्ले में एक पड़ोसी की भी सुबह के समय आकस्मिक मृत्यु हो गई है।
बुध बाजार में परचून की थोक की दुकान करने वाले 40 वर्षीय अकबर पुत्र मम्मा कुरैशी के बड़े भाई जफर 45 वर्ष की गुरुवार सुबह अचानक मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसे बुखार आया था। जिसमें उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि दुकानदार अकबर पीठ पर एक फोड़े के उपचार के लिए अस्पताल गया था। जिसे वहीं भर्ती कराना पड़ा। बताया गया है कि जैसे ही अकबर ने अपने भाई के इंतकाल की खबर सुनी, उसे हार्ट अटैक आया, और उसकी मौत हो गई। इनका तीसरा भाई मुर्तजा 30 वर्ष सांस लेने में कठिनाई के चलते मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती बताया गया है। दो सगे भाइयों की मौत और तीसरे भाई के अस्पताल में भर्ती होने से नगर में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने बताया गुरुवार सुबह मार्केट में दुकान करने वाले हाजी शहजाद खान की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई है। एक मोहल्ले में 3 लोगों की मौत से हर तरफ दुख और दहशत का माहौल है।
अहमद हुसैन
True story




