छप्पर में लगी आग से दो पशुओं की मौत,आधा दर्जन गम्भीर, बीजेपी नेताओं ने दिया दिलासा


काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर के गांव सिकदंरपुर में छप्पर में आग लगने से दो पशुओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन पशु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। तो वहीं पीड़ित के घर पहुँचे भाजपा नेताओं ने उसका दर्द साझा किया व नकद आर्थिक सहायता प्रदान की है। 
मुज़फ्फरनगर जिला मुख्यालय से 25 km दूर भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में शिवकुमार पाल उर्फ गुड्डू का परिवार मज़दूरी कर गुज़र बसर करता है। पत्नी कोमिनता के अलावा बेटा पवन,विशाल,सोनू आर्यन व बेटी सोनिया शिवकुमार का हाथ बंटाते हैं।सोमवार को गुड्डू पाल का अपनी पत्नी कोविंता के साथ खेतों में मजदूरी करने गया था। चारों बच्चें पवन, विशाल, आर्यन, सोनू व सोनिया भी साथ गए थे और घर का ताला बंदा था। दाेपहर के बाद अचानक घर के अंदर छप्पर में आग लग गई। लोगों ने आग को जलते देख शोर मचा दिया। जिसके बाद लोग दीवार फांदकर घर में घुस गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक
छप्पर में बंधे दो पशुओं की मौत हो गई जबकि छ: पशु गंभीर रूप से झुलस गए।
छप्पर में लगी आग से दो पशुओं की मौत,आधा दर्जन गम्भीर, बीजेपी नेताओं ने दिया दिलासा
पूरी खबर के लिए क्लिक ..https://t.co/s9Smf5bXdS pic.twitter.com/w2SU0oVJHV— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 28, 2023
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी, एसएसआई एसएन दहिया, चौकी प्रभारी विजय पाल मौके पर पहृुंचे तथा फायर स्टेशन को सूचना दी। फायर स्टेशन से गाड़ी पहुंची तथा आग को पूरी तरह से बुझा दिया। सूचना पर प्रधान मेनपाल सिंह, भाजपा महामंत्री योगेश गुर्जर आदि लोगों ने एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की एसडीएम के आदेश पर लेखपाल सुरेश चंद मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी की।
मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल भाजपा किसान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत आदि ने पीड़ित के घर पहुंचकर उसके दर्द को साझा किया व अमित राठी द्वारा 21000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी व प्रधान मेनपाल सिंह द्वारा 11000 रुपये की आर्थिक सहायता पीडित परिवार को दी गयी है।
वहीँ शिवकुमार के आधा दर्जन पशु आग में झुलस ने तड़प रहे हैं जिनका जीवित रहना सम्भव नही है। गरीब परिवार पर टूटे कहर से परिवार के सदस्य बेहद आहत हैं गरीब के परिवार में चूल्हा भी नहीं चला है। रिश्तेदार व ग्रामीण मज़दूर पीड़ित परिवार को दिलासा दे रहे हैं।




